नीमच! कोरोना संक्रमण को दृष्टीगत रखते हुए सभी धर्मों के लोग अपने-अपने त्यौहार सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुए घरों में ही मनाएं। यह बात सभी धर्मो के प्रमुखों ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आगामी त्यौहारों ईद-उल-जुहा, रक्षा बन्धन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के संबंध में कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कही।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार राय, महामण्डलेश्वर सुरेशानन्द शास्त्री, शहर काजी सददाम हुसैन अत्तारी, ईसाई समाज के फॉदर अशोक बेजामिन सहित सभी धर्मो के प्रमुख एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल, एडीएम विनयकुमार धोका भी उपस्थित थे। बैठक में महामण्डलेश्वर सुरेशानन्द शास्त्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोपरी रखते हुए आगामी त्यौहार सोशल डिस्टेसिंग के साथ घरों में ही रहकर मनाने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि श्री कृष्णा जन्माष्टी पर मटकी फोड प्रतियोगिताएं, कोरोना को देखते हुए आयोजित नही की जायेगी। लोग अपने घरो में ही पंजिरी बनाकर उसका प्रसाद के रूप में सेवन करें।
आशीष भवन चर्च के फॉदर अशोक बेजांमिन ने कहा, कि चर्च में रविवार को होने वाली प्रार्थना सभाएं कोरोना को देखते हुए नही की जा रही है। सभी लोग घरों में आराधना-प्रार्थनाएं कर रहे है। शहर काज़ी सद्दाम हुसैन अत्तारी ने कहा है, कि मस्जिदों, ईदगाहों में सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। मस्जिदों में भीड जमा नही होने दी जा रही है। लोग अपने घरों में ही इबादत कर रहे है। आगामी ईद-उल-जुहा का त्यौहार भी लोग घरो में ही मनायेगें। उन्होने अपील की है, कि लोग ईदु-उल-जुहा के त्यौहार पर घरों में ही इबादत करें। उन्होने शनिवार को त्यौहार को देखते हुए बाजार खोलने का सुझाव भी कलेक्टर को दिया। कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे ने कहा कि सभी धर्मगुरू अपने-अपने त्यौहार घरों में ही रहकर सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए लोगों से अपील करें।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने भी सभी से आव्हान किया, कि वे कोरोना को देखते हुए अपने-अपने त्यौहार अपने घरो में ही रहकर सुरक्षित तरीके से मनाए। लोगों को घरो में ही इबादत के लिए प्रेरित करें।