नीमच। देश के साथ ही प्रदेश में रविवार 25 जनवरी 2026, को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इन्टर नेशनल कन्वेशन सेंटर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल एस.आई.आर. 2026 के तहत उत्कृष्ट एवं समय सीमा में कार्य करने पर नीमच जिले को प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित किया गया है।
महामहिम राज्यपाल पटेल ने नीमच जिले के कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु चंद्रा भोपाल में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम् मानित किया। इस मौके मुख्य संचिव अनुराग जैन, एवं मनोज श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।