जब ऐसे भेष में पहुँचे MP के लोकायुक्त DIG मनोज कुमार सिंह तो आईपीएस अफ़सर दंग रह गए

Neemuch headlines January 24, 2026, 1:31 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश के भोपाल में विगत दिनों प्रदेशभर के आईपीएस अधिकारियों के लिए IPS meet 2026 आयोजित हुआ! इस कार्यक्रम में लोकायुक्त डीआईजी मनोजकुमार सिंह कुछ इस तरह भेष बदलकर धर्म पत्नी के साथ पहुंचे तो अधिकारी भी पहली नजर में पहचान नहीं पाए! दरअसल इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ भी हुई! DIG श्री सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं! उल्लेखनीय हैं कि मनोज कुमार सिंह इससे पूर्व रतलाम रेंज में DIG रहे है और इससे पहले नीमच और मंदसौर जिले में एसपी रह चुके है! उनके काम करने का अंदाज़ भी अलग है! वही वे अच्छे मिलनसार भी हैं! आज भी उनके MP के कई जिलों में दीवाने हैं! कहते है कि मनोज कुमार साहब की तो बात ही अलग है… बच्चों के साथ बच्चें बन जाते है और अच्छें के साथ अच्छे।

Related Post