नीमच। युगकवि डॉ. कुमार विश्वास जी के विश्वास ट्रस्ट के तहत प्रशंसकों के परिवार ‘विश्वासम’ के सदस्यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय ख्यातनाम कवि, युगवक्ता एवं विश्वविख्यात सरस राम कथा मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन श्री राजराजेश्वरी संस्कृत वेद पाठशाला, भादवामाता में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विद्वान, बटुक एवं आचार्य उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर संस्कृत वेद पाठशाला के बटुकों एवं आचार्यों को पावन ग्रंथों के साथ पठन-पाठन, पेन इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया, जिससे सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को और अधिक प्रोत्साहन मिला। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु एवं गणमान्य अतिथि लोकेंद्र भाटी, विकास शर्मा, नारायण शर्मा, गोविंद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा एवं आचार्य गण शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. धर्मेंद्र नागदा ने कहा, लोक-कल्याण के लिए संकल्पित युगकवि डॉ. कुमार विश्वास कहते हैं कि यदि हम अपने भारत राष्ट्र को शिखरस्थ और सर्वसमर्थ देखना चाहते हैं तो शैक्षणिक गुणवत्ता, आत्म-अनुशासन तथा चरित्र निर्माण की दिशा में हमारी सक्रिय सहभागिता रहे । आत्म-अनुशासन और उच्च चरित्र ही राष्ट्र निर्माण के प्रारंभिक साधन हैं। नई पीढ़ी को उनके संस्कारों से जोड़ा जा सके। वैज्ञानिक एवं तार्किक विश्लेषक के लिए देश-विदेश में दिव्य-ऊर्जा सत्रों "अपने अपने राम", "अपने अपने श्याम" का आयोजन किया जा रहा है।
साथ ही भव्य, दिव्य "भारतकुलम" की ओर अग्रसर है। तिथिवार डॉ. कुमार विश्वास जी का जन्मदिन वसंत पंचमी को होता है, इसलिए हमने आज यह कार्यक्रम किया।” कार्यक्रम में विद्वानों ने भारतीय संस्कृति, वेदों एवं ग्रंथों की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना जाग्रत करने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर भजन, संगीतमय पाठ एवं प्रवचनों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी श्रद्धालुओं और गणमान्य अतिथियों ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं विश्वासम परिवार का आभार प्रकट किया। साथ ही सभी के लिए प्रसाद एवं अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। इस कार्यक्रम में गुलाब राठौर, गंगेश विश्वास नागदा, विक्रम राठौर, दिव्यम नागदा, ओमप्रकाश शर्मा, कैलाश चंद्र आमेटा, हरीश शर्मा, विक्रम पाटीदार, महिषानंद गिरी समेत विश्वासम परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे और आयोजन की गरिमा में चार चांद लगाए।