नीमच। इंदिरा नगर स्थित मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर पर राम प्राण प्रतिष्ठा द्वितीय वर्ष महोत्सव में पांच दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 24 जनवरी 2026 को नानी बाई के मायरे की कलश यात्रा का आयोजन यह कलश यात्रा प्रातः 11 बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर, नंदिनी डेरी के पास से प्रारंभ होकर ढोल ढमाको एवं बैंड की मधुर धुनों के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण करती हुई कथा स्थल मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी।
महोत्सव के में प्रतिदिन सायं 7 से रात्रि 10 बजे तक नानी बाई के मायरे की कथा का वाचन कथावाचक विनोद भैया के मुखारविंद से किया जाएगा । 26 जनवरी 2026 को नानी बाई के मायरे की मायरा शोभायात्रा का आयोजन दोपहर 2 बजे, विस्तारेश्वर महादेव, इंदिरा नगर विस्तार से किया जाएगा, जो नगर भ्रमण करते हुए मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर स्थित कथा स्थल पर पहुंचेगी। इसी दिन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक कथा का विश्राम होगा।मंदिर समिति द्वारा समस्त श्रद्धालुओं, मातृशक्ति एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर धर्मलाभ का पुण्य ग्रहण करने का आव्हान किया है।