Latest News

राधा देवी रामचन्द्र मंगल महाविद्यालय में AU Small Finance Bank का भव्य प्लेसमेंट ड्राइव, कई विद्यार्थियों का हुआ चयन

Neemuch headlines January 24, 2026, 8:34 am Technology

नीमच। क्षेत्र के प्रतिष्ठित राधा देवी रामचन्द्र मंगल महाविद्यालय में शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को युवाओं के लिए करियर की नई राहें खुलीं। अवसर था AU Small Finance Bank द्वारा आयोजित एक भव्य 'ओपन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव' का, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपना भाग्य आजमाया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बैंकिंग सेक्टर की संभावनाओं से रूबरू हुए छात्र :-

कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक प्रतिनिधियों के संबोधन से हुआ। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को आधुनिक बैंकिंग प्रणाली, बैंक की कार्य संस्कृति और इस क्षेत्र में करियर ग्रोथ की असीम संभावनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि आज के दौर में बैंकिंग सेक्टर केवल लेनदेन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक प्रोफेशनल और डायनामिक करियर विकल्प है।

कड़ी चयन प्रक्रिया और सराहना :-

प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान विद्यार्थियों को कई चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, जिसमें साक्षात्कार (Interview) मुख्य रहा। कंपनी के HR मैनेजर और चयन समिति ने विद्यार्थियों के ज्ञान और उनके आत्मविश्वास की जमकर सराहना की। "इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता और कौशल वाकई काबिले तारीफ है। भविष्य में भी हम यहाँ के विद्यार्थियों को अपनी चयन प्रक्रिया में विशेष प्राथमिकता देंगे।"

HR मैनेजर, AU Small Finance Bank उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम :-

चयनित विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर आकर्षक सैलरी पैकेज और विभिन्न विभागों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी पहली नौकरी और वह भी प्रतिष्ठित AU बैंक में मिलने पर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था।

महाविद्यालय की बड़ी उपलब्धि :-

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने बैंक के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों को रोजगार मिलता है, बल्कि ग्रामीण और छोटे क्षेत्रों के युवाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। यह प्लेसमेंट ड्राइव महाविद्यालय के शैक्षणिक इतिहास में एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गई है।

Related Post