Latest News

जिला जेल नीमच में मनोचिकित्सक परामर्श एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Neemuch headlines January 21, 2026, 9:22 am Technology

नीमच। जेल मुख्यालय के आदेशानुसार दिनांक 20.01.2026 के जिला जेल कनावटी में बंदियों के लिये मनोचिकित्सक परामर्श एवं सह शारीरिक फिटनेस हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एन.एस. राणा उप जेल अधीक्षक, डॉ. अजीतसिंह जेल चिकित्सक के सानिध्य में जिला चिकित्सालय से डॉ. संगीता भारती नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. कृष्णकुमार कारपेन्टर सहायक प्रोफेसर मनोरोग, डॉ. हुसैन बेगुवाला फिजियोथेरेपिस्ट, नितेश कुमार साइकेट्रीक ऑफिसर, कन्हैयालाल जेल फार्मासिस्ट द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों एवं जेल स्टाफ को अवसाद, तनाव, चिन्ता, नशा आदि रोगो के बारे में उपचार एवं परामर्श के साथ जब मन टुटता है तो शरीर कमजोर होना और जब शरीर मजबूत होता है मन संभलने लगता है। इसी सोच को आगे बढाने हुए फिजिकल और मेन्टल हेल्थ पर वक्तव्य मनोचिकित्सक और फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा दिया गया।

Related Post