Latest News

मैवाड़ शिरोमणि महाराणा प्रताप को माला पहनाकर हिंदुस्तान में उनके योगदान के लिए किया याद 429 वीं पुण्यतिथि पर समाजजनों दी पुष्पांजलि

अनिल लक्षकार January 20, 2026, 12:48 pm Technology

सरवानियां महाराज। शहर में मैवाड़ शिरोमणि एकलिंग दिवान शोर्य और पराक्रम की प्रतिमुर्ति महाराणा प्रताप की 429 वीं पुण्यतिथि पर राणावत परिवार ने नीमच सिंगोली रोड़ स्थित शासकीय अस्पताल के सामने राणा प्रताप की आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें मालवा मैवाड़ और हिंदुस्तान के लिए किये गये उनके योगदान के लिए याद किया।

राणावत समाजजनों ने नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह जैन और जिला मंत्री भाजपा शिवम् पुरोहित, पार्षद विक्रम धनगर, कारू सिंह राणावत, वीरेंद्र प्रताप सिंह राणावत, राजेश प्रताप सिंह (टुन्नी बन्ना) पूर्व पार्षद रघुवीर सिंह राणावत भारत सिंह पटवारी, लक्ष्मण सिंह, योगेन्द्र सिंह, वक्तावर सिंह, अजय प्रताप सिंह, करण प्रताप सिंह, भेरू सिंह, बबलू पालीवाल, हर्षवर्धन सिंह, हर्षदीप सिंह, मयंक प्रताप सिंह, पंकज गायरी, भेरूलाल पाल, जीवन धनगर विजयपाल सिंह की मौजूदगी में श्री महाराणा प्रताप को माला पहनाकर केसरिया पाग धारण कराकर चेतक के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया।

इस अवसर पर राणावत समाजजनों ने महाराणा प्रताप के शोर्य और पराक्रम के साथ साथ ऐतिहासिक महत्व के दुर्ग चित्तौड़गढ़ किला के इतिहास को स्मृति पटल पर रखा। इतना ही नहीं त्याग और बलिदान के लिए विश्व में प्रसिद्ध इस विरासत को हम सब हिंदुस्तानियों के लिए गौरव बताया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में सकल राणावत समाजजन एवं अन्य शहरवासी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर न.प अध्यक्ष रुपेन्द्र सिंह जैन ने कहा कि सभी राणावत समाजजन युवा साथी महाराणा प्रताप स्मारक पर आकर श्रमदान करें तथा इस स्थान के सोदर्यिकरण के लिए काम करें नगर परिषद की और से हर संभव मदद करुंगा। बाद में समाजजनों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Post