Latest News

डीकेन में 'स्वच्छ जल अभियान': स्कूलों और सार्वजनिक प्याऊ की हुई सफाई, डाला गया ब्लीचिंग पाउडर

NEEMUCH HEADLINES January 20, 2026, 9:59 am Technology

डीकेन। प्रदेश व्यापी स्वच्छ जल अभियान के तहत नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इन आदेशों के परिपालन में नगर परिषद डीकेन द्वारा नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल स्रोतों की गहन साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। इन प्रमुख स्थानों पर हुई सफाई।

नगर परिषद की स्वच्छता एवं जलप्रदाय टीम ने वार्डवार कार्रवाई करते हुए निम्नलिखित स्थलों पर पेयजल इकाइयों की सफाई की।

वार्ड क्रमांक 5: गुडाहोला स्कूल और कंजार्डा चौराहा स्थित सार्वजनिक प्याऊ। शासकीय कन्या हाईस्कूल एवं वार्ड 13: कन्या शाला विद्यालय परिसर में स्थित पेयजल व्यवस्था। वार्ड क्रमांक 10: हनुमान चौक स्थित सार्वजनिक प्याऊ।

वार्ड क्रमांक 11: बस स्टैंड सोसायटी स्थित पेयजल आर.ओ. (RO) प्लांट। ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग: शुद्धिकरण की प्रक्रिया के दौरान सभी जल पात्रों, टंकियों और सार्वजनिक प्याऊ की गंदगी साफ करने के बाद उनमें आवश्यक मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया, ताकि नागरिकों को संक्रमण मुक्त और शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पेयजल स्रोतों और पाइपलाइनों के संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अभियान की निगरानी स्वयं कलेक्टर कार्यालय नीमच और नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा की जा रही है।

Related Post