रतनगढ़ में पेयजल स्त्रोंतो का किया गया निरीक्षण, प्रत्येक वार्ड से लिया गया पानी का सेम्पल

निर्मल मूंदड़ा January 16, 2026, 8:11 pm Technology

रतनगढ़, में नागरिकों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसी क्रम में, नीमच जिले के कलेक्टर महोदय के निर्देशों का पालन करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सुगनाबाई-कचरूलाल गुर्जर, खेमचंद मुसले मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं दीपक मुवेल उपयंत्री द्वारा जल आपूर्ति प्रणाली को मजबूत करने के लिए नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा निरंतर पेयजल टंकी एवं फिल्टर संयंत्र में एक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, तथा प्रतिदीन पेंयजल सप्लाय के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद अमले के साथ पेंयजल टंकी, तथा नगर के हेण्डपंप, ट्यूबवेल एवं वार्ड के अंतिम छौर पर विभिन्न वार्डो से पानी का सेम्पल लिया जाकर, सेम्पल लेकर फिल्ड टेस्टीग कीट द्वारा जॉच करवाई जा रही है तथा पेंयजल मे शुद्धता की विशेष देखभाल की जा रही है, ताकि, जल शोधन मानकों पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि नागरिकों को रोगाणु रहित और स्वच्छ जल मिल सके।

सब्जीमंडी मे चलाया विशेष स्वच्छता अभियान मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा सब्जीमंडी परीसर एवं मुख्य रोड पर समस्त व्यावसाईयों को डस्टबीन रखने की समजाईश दी गई तथा 100 माईक्रोन से कम पालिथीन का उपयोग नही करने के बारे मे बताया गया। इसी कृम मे दूकान के बाहर रखे गए सामान को हटवाया जाकर, रोड पर दूकान की सामग्री नही रखने कचरा रोड पर नही फेकने के निर्देश दिये गये। *प्रशासन की विशेष अपील-* नगर परिषद अध्यक्ष एवं मुख्य नगर अधिकारी ने बताया कि, जलप्रदाय कर्मचारियों को मौका निरीक्षण के दौरान समस्त कर्मचारियों को पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की समजाईश दी गई तथा नागरिकों से यह अपील भी की कि, पीने के पानी का सही उपयोग करें और उसे बर्बाद न करें।

पानी के कनेक्शन पर नल लगाए, पानी को व्यर्थ न बहाए, पानी को उबालकर पिए तथा अपने आसपास के जल स्रोतों को साफ रखने में सहयोग करें। इस अभियान के दौरान नगर परिषद के तकनीकी कर्मचारी और मौजूद थे। परिषद का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण जल आपूर्ति में कोई बाधा न आए, इसके लिए इस तरह की सफाई प्रक्रियाएं समय-समय पर जारी रहेंगी।

Related Post