चोरी की सूचना के बाद खुला राज, गहने और नकदी घर से ही मिले, फरियादी ने कार्रवाई से किया इनकार।

अनिल लक्षकार January 15, 2026, 5:53 pm Technology

सरवानिया महाराज। नगर में शनिवार-रविवार की रात चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया था, लेकिन सोमवार को मामला नया मोड़ ले गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिन सोने-चांदी के गहनों और नकदी के चोरी होने की बात कही जा रही थी, वे घर में ही मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगदीराम रेगर की पत्नी लीला बाई ने पुलिस चौकी सरवानिया महाराज में आवेदन देकर बताया था कि 11 जनवरी की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच दो अज्ञात युवक उनके घर में घुस आए थे। महिला के अनुसार आरोपियों ने उसे डराया-धमकाया और घर में रखे गहने, नकदी और साड़ियां लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घर का निरीक्षण किया। परिजनों से पूछताछ की गई। घटनाक्रम की कुछ बातें शुरुआत से ही संदिग्ध प्रतीत हो रही थीं, इसलिए पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। बुधवार को उनका पूरा सामान मिल चुका है, इसलिए वे किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कराना चाहते। चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी ने बताया कि प्रारंभ से ही चोरी की कहानी को लेकर कुछ संदेह थे, फिर भी पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही थी। थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था। घर फरियादी लीला बाई और उनके पति बगदीराम रेगर चौकी पहुंचे और पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया कि के सदस्यों की कॉल डिटेल खंगाली गई और गहन पूछताछ भी की गई। इसी दौरान फरियादी के पति बगदीराम मोतीलाल रेगर ने चौकी पहुंचकर बताया कि सभी गहने और नकदी घर की बखारी में मिल गए हैं, इसलिए वे अब कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते।

Related Post