गूंजेगा धर्म और संस्कृति का स्वर, 18 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन प्रतिदिन रामधुन के साथ हो रहा हनुमान चालीसा पाठ

अनिल लक्षकार January 15, 2026, 5:49 pm Technology

सरवानिया महाराज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरवानिया नगर में 18 जनवरी (रविवार) को एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, जनचेतना को जागृत करना, अपनी धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना, राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना तथा युवाओं को संस्कारित और संगठित बनाना है। यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक जागरण का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा, जिसमें अधिक से अधिक समाजजनों की सहभागिता का आह्वान किया गया है। कलश यात्रा से होगा शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ 18 जनवरी को प्रातः नगर के बीचो-बीच स्थित प्राचीन शिव मंदिर से निकलने वाली भव्य कलश यात्रा से होगा। यह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में स्थित आयोजन स्थल पर पहुँचेगी, जहाँ पूज्य संतों एवं वक्ताओं के ओजस्वी प्रवचन एवं आशीर्वचन होंगे। कार्यक्रम के समापन पर 'एक पंगत, एक संगत' की भावना के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। हनुमान चालीसा व रामधुन से माहौल भक्तिमय -सम्मेलन को भव्य रूप देने के लिए स्थानीय कार्यकर्ता विशेष तैयारियाँ कर रहे हैं।

6 जनवरी से प्रतिदिन नगर के विभिन्न मोहल्लों में सर्व हिंदू समाज द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जा रहा है। आज यह पाठ अपने दसवें दिन में प्रवेश कर चुका है। आज का पाठ मिडिल स्कूल के पास ठोकरिया भेरूजी एवं माली समाज मंदिर पर आयोजित होगा। इसी क्रम में 11 जनवरी से प्रतिदिन नगर के मुख्य मार्गों से रामधुन निकाली जा रही है, जिसमें प्रतिदिन 400 से 500 श्रद्धालु सहभागिता कर रहे हैं। भव्य तैयारी, पूरे नगर का सहयोग इससे पूर्व सम्मेलन के लिए भूमि पूजन एवं कार्यालय का उद्घाटन भी किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि सरवानिया नगर में यह दूसरी बार हिंदू सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2006 में ऐसा सम्मेलन हुआ था। इस बार यह सम्मेलन और भी भव्य स्वरूप में आयोजित होगा, जिसमें नगर का संपूर्ण सर्व हिंदू समाज सहभागी बनेगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यालय उद्घाटन, भूमि पूजन, अक्षत वितरण एवं जनसंपर्क अभियानों के माध्यम से समाज के हर वर्ग से अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित होने का आह्वान किया जा रहा है।

Related Post