जन शिक्षा केंद्र जाट में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योग का हुआ कार्यक्रम

सत्यनारायण सुथार January 13, 2026, 11:35 am Technology

जाट। स्वामी विवेकानंद जन्मदिवस ( युवा दिवस ) के अवसर पर 12 जनवरी 2026 को जन शिक्षा केंद्र जाट में एवं केंद्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योग दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया,जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जीवन में योग के महत्व के बारे में जाना।

जीवन में योग से सफलता सुनिश्चित की जा सकती है,इसका महत्व विद्यार्थियों ने जाना। कार्यक्रम में गांव से पधारे जनप्रतिनिधि देवीलाल कुमावत,जन शिक्षा केंद्र के प्राचार्य बाबूलाल सूर्यवंशी के साथ ही शिक्षक सुरेंद्र कुमार जाट,ओम प्रकाश पटवा, गजेंद्र कुमार सालवी एवं जन शिक्षा केंद्र के योग प्रभारी नागेश्वर पाटीदार सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।सूर्य नमस्कार के पश्चात स्वल्पाहार का आनंद सभी छात्र-छात्राओं ने लिया।जन शिक्षा केंद्र के प्रभारी प्राचार्य ने पधारे हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का विधिवत्त समापन किया।

एवं साथ ही विद्यार्थियों को रन फॉर स्वदेशी के लिए भी प्रेरित किया गया।

Related Post