गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था का लिया जायजा।
नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को नीमच के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं जावद के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने जावद के वार्ड नंबर 14 में नल से जल की आपूर्ति व्यवस्था को देखा और रहवासियों से चर्चा कर पेयजल की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली । कलेक्टर ने संबंधित निकायों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।