नीमच। नये वर्ष के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा ,सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ,थीम पर दिनांक 01.01.2026 से दिनांक 31.01.2026 तक आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रभावी कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया गया है ।
इसी के तारतम में यातायात पुलिस द्वारा संचालित विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर सहायक उपनिरीक्षक संगीता चौहान प्रधान आरक्षक नाहर सिंह प्रधान आरक्षक प्रताप पटेल आरक्षक गोपाल मालवीय आरक्षक मोहित नूर होमगार्ड सैनिक दीपक आचार्य यातायात टीम द्वार 10.1.26 को यातायात पुलिस द्वारा 5 मध्य प्रदेश एनसीसी बटालियन मंदसौर से एनसीसी के 50 कैडेट्स को थाने पर सेमिनार के माध्यम से यातायात के नियम बताएं फिर यातायात प्रभारी सोनू बडगूजर द्वारा उनको कमल चौक पर ले जाकर जो कि शहर का मुख्य चौराहा होकर यहां शहर का ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है इस कारण से इन एनसीसी कैडेट्स को ले जाकर आम जनता को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए एनसीसी कैडेट्स द्वारा यातायात पुलिस के साथ मिलकर आम जनता को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
वाहन चालकों को सीट बेल्ट हेलमेट लगाने के लिए और अपने वाहन की गति धीमी रखने के लिए के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा समझाया गया। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, हुड दंगई करने वाले वाहन चालकों, फटाका फोडने वाले बुलेट वाहन चालकों, स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों, नाबालिक वाहन चालकों, तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश प्राप्त हुए है । शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। ब्रिथ एनालाईजर मशीनों से वाहन चैकिंग की जा रही है । जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के प्रकरण बनाकर माननीय न्यायालय में पेश किये जा रहै है ।