Latest News

भारतमाता चौराहा के पीछे वाली सड़क होगी सुंदर व चौड़ी, श्रीमती चोपड़ा ने किया डामरीकरण कार्य का निरीक्षण

Neemuch headlines January 10, 2026, 6:36 pm Technology

क्षेत्रवासियों ने नपाध्यक्ष का स्वागत कर दिया धन्यवाद

नीमच! नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत नीमच के इतिहास में पहली बार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों का चोड़ीकरण कर शहर को सुंदर स्वरूप प्रदान किया जा रहा है! इसी के साथ डामरीकरण, सीसी रोड सहित अनेक विकास कार्य निरंतर जारी है! विकास कार्यों की इसी श्रंखला के तहत वार्ड क्रमांक 20 के अंतर्गत आने वाले भारत माता चौराहा (फोर जीरो) के पीछे पुस्तक बाजार चौराहा से से कमल चौक तक मीना बाजार वाली सड़क अब साढ़े सात फीट चौड़ी और सुंदर होकर शहर की खूबसूरत सड़क होगी! करीब 15 लाख रुपए की लागत से हो रहे सड़क चोड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य का शनिवार 10 जनवरी को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने साथी पार्षदों व क्षेत्र वासियों के साथ निरीक्षण किया तथा ठेकेदार व कर्मचारियों को कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए! इस दौरान नगर पालिका पार्षद आलोक सोनी, योगेश कविश्वर, रूपेंद्रलोक्स, विनीत पाटनी, पूर्व पार्षद एवं बोहरा समाज के वरिष्ठ हुशामुद्दीन डेरकी, विजय जैन (मेम साहब), मुकेश बाहेती, विशाल जैन, कार्यालय अधीक्षक कन्हैया लाल शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अर्जुन राठौर सहित अनेक क्षेत्रवासी नपाध्यक्ष के साथ थे! इस दौरान क्षेत्र वासियों ने चौड़ी ओर सुन्दर सड़क की सौगात मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दो स्थानों पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा व साथी पार्षदों का पुष्पहारो से स्वागत भी किया तथा जैन समाजजनो ने इस मार्ग का नाम आचार्य शांति सागर जी के नाम से करने पर नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा का धन्यवाद भी ज्ञापित किया! निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने क्षेत्र वासियों की समस्या भी सुनी तथा कुछ दुकानदारों से दुकान से आगे तक निकले चद्दर शेड व प्लेटफार्म को थोड़ा पीछे कर सड़क निर्माण में सहयोग करने काअनुरोध भी किय! श्रीमती चोपड़ा ने डामरीकरण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की एवं ठेकेदार तथा इंजीनियर को कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए! नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 25 के अंतर्गत आने वाले टैगोर मार्ग को मॉडल रोड बनाने का प्रस्ताव पारित हो चुका है और उसी के अंतर्गत बनने वाली यह सड़क मॉडल रोड के संकल्प को पूरा करेगी! श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि इस मार्ग का नाम आचार्य शांति सागर जी महाराज के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव पूर्व में ही परिषद द्वारा पारित किया जा चुका है! यह रोड़ कार्य पूर्ण होने के पश्चात आचार्य शांति सागर जी महाराज मार्ग कहलाएगा!

Related Post