नीमच। समस्त हिन्दू समाज विवेकानंद बस्ती इंदिरा नगर क्षेत्र के तत्वावधान में दिनांक 11 जनवरी रविवार को भव्य हिन्दू संगम,शोभायात्रा,धर्म सभा एवं समरसता प्रसादी (सहभोज ) का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर समस्त हिन्दू समाज में नई चेतना एवं ऊर्जा का संचार करते हुए समरस भारत– समर्थ भारत के उद्वेश्य से देश भर में आयोजित हों रहे हिन्दू सम्मेलनों की कड़ी में स्वामी विवेकानंद बस्ती में भी भव्य हिन्दू संगम का आयोजन किया जा रहा हे। 1300 घरों में दिए पीले चावल और निमंत्रण पत्र :- उक्त गरिमामयी एवं ऐतिहासिक आयोजन की भव्यता हेतु आयोजकों द्वारा स्वामी विवेकानंद बस्ती इंदिरा नगर क्षेत्र में निवासरत समस्त हिन्दू परिवारों को पीले चावल एवं निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया हे।
इस भव्य हिन्दू सम्मेलन में इंदिरा नगर में निवासरत करीब 1300 हिन्दू परिवारों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक परिवार से एक रुपया अथवा एक मुट्ठी अनाज के सहयोग का आव्हान करते हुए संग्रहण कार्य किया गया जिसमें सभी परिवारों ने स्वेच्छा से अपना अमूल्य सहयोग इस भव्य हिन्दू सम्मेलन हेतु प्रदान किया गया हे।
ध्वजा यात्रा एवं संकीर्तन के आयोजन से हुआ उत्साह का सृजन :-
हिंदू सम्मेलन को दिव्यता प्रदान करने के लिए स्वामी विवेकानंद बस्ती के प्रत्येक मंदिर पर क्रमशः ध्वजा यात्रा एवं संकीर्तन का आयोजन भी किया गया जिसमें भगवा धर्म ध्वजा का पूजन करते हुए संकीर्तन भजन भ्रमण किया गया ओर 'जात पात की करो विदाई–हिन्दू हिन्दू भाई भाई','वन्देमातरम जय श्री राम–जय श्री राम जय श्री राम','कहो गर्व से हम हिन्दू है–हिंदुस्तान हमारा है','एक ही नारा एक ही नाम–जय श्री राम जय श्री राम' 'भारत माता की जय‘ आदि जयघोष से संपूर्ण समाज में उत्साह एवं समरसता का भाव जागृत हुआ हे।
पंद्रह मंदिरों से आएगी शोभायात्रा में धर्म ध्वजाएं :-
हिंदू संगम में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में इंदिरा नगर के विस्तारेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, बाल हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, नागेश्वर मंदिर,कालका माता मंदिर, कपीश्वर मंदिर, त्रयंबकेश्वर मंदिर, गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर,प्रज्ञेश्वर मंदिर,जैन मंदिर संकट मोचन हनुमान मंदिर, शीतला माता मंदिर एवं महाकाल भेरू बाबा मंदिर इंदिरा नगर चौराहा सहित पंद्रह मंदिरों से धर्म ध्वजाएं मंदिर क्षेत्र में निवासरत श्रद्धालुओं द्वारा ढोल धमाकों, भजन कीर्तन ओर जयकारों के साथ कार्यक्रम स्थल बैरिस्टर उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन पहुंचेगी। जहां सर्व समाज जनों द्वारा उक्त ध्वजाओं का पूजन किया जाएगा तत्पश्चात प्रातः 9 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो मांगलिक भवन से दीनदयाल वाटिका होते हुए, एस एल क्वाटर्स, से संकटमोचन हनुमान होते हुए, भगवान पूरा चौराहा में से पुनः कार्यक्रम स्थल बैरिस्टर उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन पहुंचेगी। शोभायात्रा में भारत माता का दिव्य रथ रहेगा। जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा भारतम माता की झांकी सहित राष्ट्र नायकों की वेशभूषा धारण कर शोभायात्रा को ओर भी दिव्यता एवं भव्यता प्रदान की जाएगी।
धर्मसभा से होगा हिंदू एकता और पांच परिवर्तन का शंखनाद :-
शोभायात्रा के पश्चात कार्यक्रम स्थल बैरिस्टर उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन चौराहा पर विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे श्रेष्ठ वक्ताओं द्वारा हिन्दू एकता का शंखनाद करते हुए हिन्दू समाज से पंच परिवर्तन के अंतर्गत सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व आधारित जीवन एवं नागरिक कर्तव्य बोध की जानकारी ओर आव्हान किया जाएगा।
समरसता भोजन और प्रसादी का आयोजन होगा :-
धर्मसभा के पश्चात स्वामी विवेकानंद बस्ती इंदिरा नगर क्षेत्र में निवासरत समस्त हिन्दू समाज परिवारों का समरसता भोजन सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक भोजन प्रसादी बैठक व्यवस्था से ओर पर्यावरण पूरक रखते हुए पत्तल दोने का उपयोग करके शुद्ध सात्विक भोजन बनाया जाएगा। उक्त जानकारी विवेकानंद बस्ती हिन्दू सम्मेलन के संयोजक शैलेष जोशी, सहसंयोजक रामेश्वर परमार, दिनेश मनावत ने संयुक्त रूप से दी।