Latest News

कलश यात्रा के साथ नगर में हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।

Neemuch headlines January 8, 2026, 4:07 pm Technology

रामपुरा । तहसील मुख्यालय पर चेना माता मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। सुबह निकाली गई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था पर कोई असर नहीं दिखा और पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। कलश यात्रा कथा नगर नारायण भगवान जगदीश मंदिर से शुरू होकर छोटा बाजार सूरज घाट लालबाग सहित नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई नाका नंबर दो स्थित कथा स्थल चेना माता मंदिर परिसर पर पहुंची।

यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। आयोजक समिति के योगेश माली ने बताया कि कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। श्रद्धालुओं ने अनुशासन के साथ यात्रा में भाग लिया और पूरे मार्ग पर धार्मिक उत्साह देखने को मिला। इस दौरान आयोजक परिवार एवं नगर वासियों द्वारा भागवत भास्कर डॉक्टर पंडित मिथलेश जी नागर का का पुष्पहार से स्वागत कर अभिवादन किया। कलश यात्रा के समापन के बाद व्यास पीठ पर श्रीमद् भागवत महापुराण की महा आरती उतारकर श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत शुभारंभकिया गया।

प्रथम दिवस की कथा में व्यास पीठ से भागवत आचार्य मिथिलेश जी नागर ने श्रीमद्भागवत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भागवत कथा वेद-पुराणों में विशेष स्थान रखती है और यह ज्ञान व वैराग्य का मार्ग दिखाती है। कथा के दौरान वृंदावन और बांके बिहारी के दिव्य दर्शन का वर्णन कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक भाव से जोड़ा गया। पहले दिन की कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजकों के अनुसार आने वाले दिनों में भी कथा के दौरान विभिन्न प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया जाएगा।

कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा

Related Post