मामला मनासा की बहुचर्चित टालवाला खेत पर काईद जौहर नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से बिना परमिशन के प्लाट बेचने का आज हो सकती हैँ सुनवाई
मनासा। नीमच हैडलाइंस समाचार पत्र लगातार अवैध कॉलोनी के मामलों को गंभीरता से उठा रहा है और इसी मामले में बहुचर्चित जावद की अवैध कॉलोनी और मनासा की काईद जोहर बोहरा द्वारा टाल वाला खेत पर काटी गए अवैध कॉलोनी के मामले में हमारे द्वारा निष्पक्षता से समाचार जारी किए गए इसके बाद हड़कंप में आए अवैध कॉलोनाइजरों ने बड़े अधिकारियों के हाथ-पांच जोड़ने शुरू कर दिए है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अवैध कॉलोनाइजर बाजार में यह भी कह रहे हैं कि हम संबंधित अधिकारियों को खरीद लेंगे और हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी।
अब सबसे बड़ी बात सोचने वाली यह है कि जनप्रतिनिधियों ने तो उनके हाथ झटक दिये हैं ऐसे में क्या यह लोग अधिकारियों को खरीद पाएंगे..?
क्या इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होंगी...? क्या ऐसे भ्रष्ट लोग सलाखों के पीछे जायेंगे जो आम जनता और प्रशासन की आँखों मे धूल झोक रहे हैँ।
हालांकि यह मामला प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव तक भी पहुंच चुका है।
मनासा के प्रसिद्ध टालवाला खेत वाले मामले में पटवारी तहसीलदार एसडीएम सभी ने काईद जोहर बोहरा को गलत बताया है। ऐसे में अब जिला कलेक्टर कार्यालय मे सुनवाई के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी कि आखिर काईद जोहर बोहरा सलाखों के पीछे जाएगा या अपने पैसे के दम पर अपने आप को बचा लेगा...?