नीमच । रविंद्र नाथ टैगोर बस्ती क्षेत्र वासियों द्वारा 4 जनवरी को दोपहर 3 बजे बारादरी चौराहे के समीप नया बाजार स्थित श्री बड़े बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद टैगोर बस्ती हिंदू सम्मेलन का शुभारंभ मंगल कलश शोभा यात्रा से किया गया। शोभा यात्रा श्री बड़े बालाजी मंदिर से श्री राम चौक, नरसिंह मंदिर, घंटाघर कमल चौक, महेश सर्कल, शहीद हेमू कॉलोनी चौराहा होते हुए स्वर्णकार धर्मशाला पहुंचकर हिंदू सम्मेलन धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। शोभा यात्रा में सबसे आगे रथ पर राम की प्रतिमा स्थापित की गई दो युवक स्वर्ण लाल पीतांबरी छतरी लिए चल रहे थे। डीजे बैंड बाजे पर मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे.. आज राम आएंगे भजन पर नन्ने मुन्ने बच्चे नृत्य कर रहे थे। इसके साथ ही अनेक बच्चे भगवा ध्वजा लहरा रहे थे। युवक मंदसोरी ढोल पर युवा झूम रहे थे। महिलाएं अमृत मंगल कलश सिरोधार्य किये चल रही थी। भगवा ध्वजा से सजी बग्गी में श्री बड़े बालाजी मंदिर के महंत पंडित जानकी दास जी पुजारी विराजित थे। शोभा यात्रा का मार्ग में स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।