मंडी व्यापारी संघ मतदान प्रक्रिया संपन्न 1001 वोट में से 894 ने किया मतदान

Neemuch headlines January 4, 2026, 7:49 pm Technology

नीमच। कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ चुनाव के मतदान संपन्न हो चुके हैं। जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रवीण मित्तल ने बताया कि मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है 1001 वोट में से 894 व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह एक प्रचंड मतदान का प्रतिशत है बंपर वोटिंग होने के चलते मतगणना प्रक्रिया में देरी की संभावना है माना जा रहा है कि मतगणना के पश्चात परिणाम आने में देर शाम होना संभव है । अगले कुछ घंटे में नीमच मंडी को नया अध्यक्ष मिलेगा.

Related Post