Latest News

पेयजल व्यवस्था को लेकर एक्शन में नीमच नगरपालिका, अध्यक्ष व सभापति ने सीएमओ के साथ किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश, शहर में पेयजल टंकियां की सफाई का कार्य जारी।

Neemuch headlines January 3, 2026, 6:14 pm Technology

नीमच ।इंदौर में हुई घटना के बाद एहतियात बतौर नगर पालिका परिषद नीमच भी पूरे एक्शन में दिखाई दे रही है! शहर में जहां पेयजल टंकियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, वही शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा व जलकल सभापति श्रीमती छाया वीरेंद्र जायसवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया के साथ हिंगोरिया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर मौके पर ही वहां से वितरित होने वाले पेयजल की टेस्टिंग करवा कर लैब रिपोर्ट देखी तथा जलकल के अमले तथा रियान कंपनी के सुपरवाइजर को निर्देश दिए की पेयजल व्यवस्था में किसी भी प्रकार की खामी नहीं रहे,

अगर कोई भी कमी है तो उन्हें तुरंत दूर कर आम जनता को शुद्ध पानी वितरण करे ! इस दौरान नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक श्री टेकचंद्र बुनकर, जलकल विभाग के केमिस्ट श्री सुरेश पवार तथा रियान कंपनी के सुपरवाइजर भी उनके साथ थे ! नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने जलकल विभाग तथा पेयजल वितरण करने वाली कंपनी के अधिकारियों से कहा कि पेयजल का मामला सीधे जनता के स्वास्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है और हमारा दायित्व है कि हम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये, इसलिए इस मामले मे पूरी सावधानी बररते हुए गंभीरता के साथ कार्य करें, इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी ! मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती बामनिया ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष एवं जलकर सभापति जी के साथ हिंगोरिया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर वहां पर्याप्त साफ-सफाई रखने तथा पानी का लैबोरेट्री टेस्ट करने के बाद ही वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं! साथ ही नीमच शहर में पेयजल वितरण करने वाली टंकियों की सफाई का कार्य भी निरंतर जारी है !

साथ ही सभी वाल्वमेनो को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी के भी क्षेत्र में पाइपलाइन लिकेज पाई जाती है तो तत्काल उसे दुरुस्त करावे तथा उसके बाद ही पेयजल वितरण करें !

Related Post