विजेता उपविजेता को0 अतिथियों द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
सिंगोली। सोमवार को नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की मैराथन दौड़ के साथ सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रारंभ मे प्रातः 10 बजे पुलिस थाना परिसर से विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं की पुराना बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन तक मैराथन दौड़ आयोजित हुई। दौड़ समाप्त होने के बाद विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का खेल महोत्सव प्रारंभ हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, नगर भाजपा अध्यक्ष लोकेश पटवा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि महोत्सव प्रभारी राजकुमार मेहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल, राकेश जोशी, ओंकारलाल धाकड़, पार्षद जीवन बलाई द्वारा सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि खेल से हमारे भीतर अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती हैं। महोत्सव प्रभारी एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता ने कहा कि खेल हमें जीवन को सही तरीके से जीने में मदद करते हैं यह हमें फिट और सक्रिय भी रखते हैं खेल अनुशासन आत्म सम्मान आत्मविश्वास और टीमवर्क को बढ़ावा देता है परिषद उपाध्यक्ष और अतिथि मोतीलाल धाकड़ ने कहा कि खेल हमारे शरीर को फिट और सक्रिय रखकर हमें स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं जब हम खेल खेलते हैं तो हम अपने लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए एक टीम के रूप में मिलकर काम करना सीखते हैं सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी, खो - खो, सितोलिया, रस्साकस्सी, एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगोली सहित क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य श्रीमती किरण जैन, कन्या उमावि सिंगोली प्राचार्य राजेंद्र जोशी, वरिष्ठ अध्यापक कुंज बिहारी कारपेंटर सहित शासकीय अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।