झांतला। ग्राम झांतला में श्री महावीर सेवा समिति झांतला के तत्वाधान में नेत्रालय नीमच द्वारा लगातार 22 वां नेत्र शिविर का आयोजित किया गया जिसमें झांतला सहित आसपास के मध्य प्रदेश राजस्थान के सैकड़ो नेत्र रोगियों ने आंखों का परीक्षण कराया जिनमें कुल 400 पंजीयन कर 231 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। जिनका निर्धारित अलग-अलग दिनांक को गोमाबाई नेत्रालय में लैंस प्रत्यारोपण द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत गोमाबाई नेत्रालय के,डॉक्टर, पूर्व जनपद सदस्य पंकज जैन , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन अनिल दुगेरिया, अशोक दुगेरिया, चौसरमल धाकड़, गोपाल धाकड़, अध्यापक धर्मेंद्र जैन, जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा द्वारा मां शारदा व स्वर्गीय श्री रूपचंद जी जैन के चित्र पर गुलाल अगरबत्ती लगाकर की गई। इस अवसर पर गोमाबाई नेत्रालय के डॉक्टर ने बालकिशन ने कहा कि गोमाबाई नेत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश राजस्थान दूर-दूर तक नेत्र शिविर आयोजित किए जाते हैं। लेकिन झांतला में लोगों में नेत्र शिविर के प्रति अलग ही उत्साह नजर आता है। और सबसे ज्यादा ओपीडी व नेत्र ऑपरेशन झांतला के शिविर में नजर आते है। मैं पूरी टीम को इस मानवता की सेवा के कार्य के लिए धन्यवाद देता हूं। क्योंकि पीड़ित दीन दुखियों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन ने कहा कि झांतला महावीर सेवा समिति द्वारा लगातार 22 वां नेत्र शिविर मैं पूरी टीम ने पूरी तत्परता लगन समर्पण निष्ठा से निस्वार्थ भाव से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर को प्राथमिकता से यह लोग करते आ रहे हैं। जिसमें नेत्र रोगियों का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसके लिए यह समिति साधुवाद की पात्र हैं। इस अवसर पर जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने कहा कि आज से 22 साल पहले स्वर्गीय रूपचंद जी जैन पूर्व सरपंच द्वारा जो यह नेत्र शिविर का नन्हा पौधा लगाया गया वह आज विशाल वट वृर्ष का रूप ले चुका है। परोपकार व परमार्थ से बड़ा कोई धर्म नहीं है। और जो अंधियारी आंखों में उजाले का काम करते है। उनका आशीर्वाद व दुआ हमेशा अच्छे कार्य करने वाले को मिलती रहती हैं। मानव जीवन हमें यही सिखाता है। अच्छे पुण्य के काम करते रहे जो यह समिति द्वारा उत्कर्ष पीड़ित मानवता की सेवा का काम किया जा रहा है। इसके लिए यह धन्यवाद की पात्र हैं। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य पंकज जैन ने कहा कि मेरे दादाजी स्वर्गीय रूपचंद जी जैन ने जो बीड़ा उठाया उसको निरंतर महावीर सेवा समिति द्वारा आगे बढ़ाया व जो सराहनीय सेवा गोमाबाई नेत्रालय, व समिति द्वारा की जा रही है। आगे भी निरंतर जारी रखी जाएगी। इस कार्यक्रम में किसान नेता राजकुमार अहीर ने भी पहुंचकर समिति सदस्यों का उत्साह वर्धन किया। शिविर में समस्त मरीजों की दवाई का खर्च,अनिल दुगेरिया द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गोमाबाई की डॉक्टर के, कृष्ना बी, बालकिशन, हेंमत पुरवार्नी, सोनल जोशी, विवेक सिंह, भावना मालवीय, करण जसवार, सचिन आर्य, सपना सुरजी, निकिता अहीर, तुषार पुरोहित, योगिता चंदेल, दुष्यंत बैरागी, ललित ट्रेलर, व आयुर्वेदिक डॉक्टर आर पी, वर्मा डॉक्टर प्रणेता नामदेव, श्रीमती सुधा भदोरिया, श्रीमती संजू भदोरिया , भंवरलाल खराड़ी व समिति के सदस्य चौसरमल धाकड़, शांतिलाल धाकड़, सूरजमल जैन, ऋषभ जैन, सिंटू जैन, बंटी जैन, देवीलाल धाकड़, पारस जैन, नंदकिशोर धाकड़, आदि का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक धर्मेंद्र जैन व आभार गोपाल देसी द्वारा किया गया।