Latest News

कनावटी जेल मे हुआ श्याम बाबा का कीर्तन, कैदियों ने लिया भजनों का आनंद।

Neemuch headlines December 15, 2025, 4:04 pm Technology

नीमच। कनावटी स्थित जिला जेल में रविवार को श्रीश्याम बाबा का मनमोहक दरबार सजाया गया और दोपहर से लेकर शाम तक भजन कीर्तन का शानदार आयोजन किया गया।

इस आयोजन का जेल में बंधक सभी कैदियों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया, भजनों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध होकर सभी कैदी बाबा की भक्ति में लीन होकर खूब नाचे। रविवार को कनावटी जेल में जेलर एन.एस राणा की विशेष उपस्थिति में श्रीश्याम बाबा का भजन कीर्तन आयोजित किया गया, जिसमें मारुति रामायण मंडल नीमच के संचालक एवं प्रसिद्ध भजन गायक विनोद भैया व अनू भारती नीमच ने मधुर संगीत के साथ श्याम बाबा की भक्ति से ओत-प्रोत कई भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। भजन कीर्तन क यह आयोजन दोपहर से लेकर शाम तक जारी रहा, जिसमें जेल में बंधक सभी कैदी शामिल हुए, जो भजनों से प्रभावित होकर बाबा की भक्ति में लीन हो गए और खूब नृत्य किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत  श्याम बाबा का मनमोहक दरबार सजाया गया। बाबा की ज्योत जलाई गई वहीं अंत में आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।

Related Post