नीमच। यातायात पुलिस थाने में पदस्थ महिला सहायक उप निरीक्षक संगीता चौहान पिता मोहनलाल चौहान उम्र 45 वर्ष बुधवार को अपने निवास से दुपहिया वाहन एक्टिवा एमपी 44 एम एल 6280 लेकर गुरुद्वारा स्थित चोपड़ा पॉइंट पर ड्यूटी पर जा रही थी कि इस बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक क्रमांक एम पी 13 z w 7859 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महिला पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर दूर जा गिरी ।
हालांकि ट्रक चालक मौके से भाग नहीं सका वही घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियो ने घायल महिला पुलिस कर्मी को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां सूचना मिलते ही यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगुर्जर भी तत्काल जिला अस्पताल पहुंची और उन्हें उचित उपचार दिलाने के लिए मुस्तैद रही वही यातायात थाने के ए एस आई दीपराज कैथवास, प्रधान आरक्षक नाहर सिंह जिला चिकित्सालय चौकी के ए एस आई सत्यनारायण भरकुंदीया, सैनिक जगदीश गिरी, सहित अन्य स्टॉफजन भी मौजूद थे।
यातायात प्रभारी सोनू गुर्जर ने बताया कि लापरवाह वाहन चालक का वाहन यातायात थाने पर खड़ा करवा दिया गया आगे की कार्रवाई हेतु फरियादी घायल महिला पुलिसकर्मी संगीता चौहान के स्वास्थ्य लाभलेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में घायल संगीता चौहान से फोन पर चर्चा करने पर बताया गया कि उनके कान और सिर में काफी दर्द है। इसके अलावा शरीर में कही कुछ मामूली चोटे आई है जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर पर पहुंचा दिया गया है।