नीमच। महिलाओं व बालिकाओं के प्रति हिंसा के उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय अभियान “ऑरेंज द वर्ल्ड” के अंतर्गत आज इनर व्हील क्लब नीमच डायमंड एवं इनर व्हील क्लब नीमच द्वारा 40 चौराहा से सीआरपीएफ सर्कल तक एक विशाल मैराथन का आयोजन किया गया। विश्व स्तर पर चलाया जाने वाला “ऑरेंज द वर्ल्ड” अभियान प्रतिवर्ष 25 नवम्बर (अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस) से 10 दिसम्बर (मानवाधिकार दिवस) तक मनाया जाता है। यह 16 दिनों की वैश्विक मुहिम महिलाओं की सुरक्षा, समानता और हिंसा-मुक्त समाज के संदेश को जन–जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है।
इस अभियान में इनर व्हील क्लब्स की विश्व व्यापी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। विश्व के 100+ देशों में इनर व्हील क्लब इस अवधि में जागरूकता रैलियों, वर्कशॉप, सेमिनार, हेल्थ कैम्प, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शपथ ग्रहण समारोह और विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश फैलाते हैं। इसी वैश्विक सहभागिता के अंतर्गत नीमच के दोनों क्लबों ने आज यह मैराथन आयोजित की। कार्यक्रम की शुरुआत पीडीसी संगीता जोशी द्वारा ऑरेंज ध्वज दिखाकर की गई। उन्होंने उपस्थित नारी शक्ति को “महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान,स्वाभिमान और सशक्तिकरण” की शपथ दिलाई। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब नीमच डायमंड की अध्यक्ष पूजा गर्ग तथा इनर व्हील क्लब नीमच की अध्यक्ष अमरजीत वाधवा ने बताया कि ऑरेंज द वर्ल्ड एक वैश्विक आंदोलन है, जो महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की हिंसा को समाप्त करने हेतु चलता है। इनर व्हील विश्वभर में इस अभियान का प्रमुख सहयोगी है और हर वर्ष लाखों महिलाओं तक यह संदेश पहुँचाया जाता है।
आज की मैराथन इसी जागरूकता की दिशा में दोनों क्लबों का संयुक्त प्रयास है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवतियाँ सहभागी बने। आयोजन की सफलता हेतु दोनों क्लबों ने सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस मैराथन में क्लब से हिमांगिनी त्रिवेदी, सरोज गांधी,तृप्ति दुआ,सरिता पाटीदार,पूजा खंडेलवाल, रिंकी तापड़िया, दिव्या जैन, पलक खंडेलवाल, दीपिका खंडेलवाल, निकिता पगारिया, डिंपल चांदना, प्रियंका नागदा, गौरी खंडेलवाल,प्रेरणा शर्मा ,अलका चढ़ा ,सिम्मी सलूजा,रजिया अहमद,सीमा अरोड़ा,रिंकू राठौर,नीलिमा भंडारी, सुमन अहीर, ललिता मंडवारिया,रजनी वधवा, मधु दुआ, शशि मोंगा आदि सदस्यगण उपस्थित रही।