अज्ञात व्यक्ति ने रंजिश पूर्वक बेशकीमती जौ (गेहूं) की फसल में छिड़की किटनाशक दवा, कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस को दिया आवेदन

Neemuch headlines December 10, 2025, 7:07 pm Technology

चीताखेड़ा ।किसान पहले तो अतिवृष्टि फिर बेमौसम बारिश से फसले चौपट हो गई। फिर खाद की विकराल संकट जैसे-तैसे जुगाड़ कर आर्थिक रूप से परेशान किसान ने फसल तैयार की तो खुरापाती को रास नहीं आई और फिर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते खेत में खड़ी बेशकिमती जौ (गेहूं) की फसल में किटनाशक दवाई की छिड़काव कर बदला लेने का किया प्रयास।

पीड़ित किसान ने फसल में हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा एवं खुरापाती के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु पुलिस सहायता केंद्र चीताखेडा चौकी प्रभारी को लिखित में आवेदन पेश किया। उल्लेखनीय है कि चीताखेड़ा के नजदीक गांव बरकटी निवासी कृषक अशोक मीणा ने कृषि भूमि मोज़ा ग्राम घसुण्डी जागीर में स्थित सर्वे नंबर 894 रकबा 0.47 हेक्टेयर में प्रार्थी ने जौ (गेहूं) की फसल में अज्ञात व्यक्ति ने षड्यंत्र पूर्वक पुरानी रंजिश रखते हुए किटनाशक दवाई का छिड़काव कर बेशकीमती जौ की फसल नष्ट कर दी इनका कहना - मेरे ढ़ाई बीघा खेत में 10 से 12 हजार रुपए खर्च कर महंगे खाद बीज खरीद कर फसल तैयार की और किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेशकीमती जौ की लहलहाती फसल में किटनाशक दवाई छिडक करके नष्ट कर दी है। मेंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया को उक्त व्यक्ति की तलाश कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु आवेदन पत्र दिया -

पीड़ित किसान अशोक मीणा, बरकटी। फसल में किटनाशक दवाई छिडकने का आवेदन आया है। आवेदन में किसी व्यक्ति का नाम नहीं है, हम तहकीकात करेंगे और उक्त बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करेंगे चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह सिसौदिया, पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा।

Related Post