Latest News

जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती का तीखा हमला,जिला चिकित्सालय प्रबंधन पर सर्जिकल स्ट्राइक की जरुरत

Neemuch headlines December 6, 2025, 6:07 pm Technology

मरीजों कों घर बुलाकर ईलाज करने और प्रसूति में डील के आरोपों पर छापामार कार्यवाही करें प्रशासन

नीमच। जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरूण बाहेती ने नीमच जिला चिकित्सालय के भ्रष्ट तंत्र पर तीखा हमला बोला है।उन्होंने जिला अस्पताल को कमीशनखोरी का अड्डा और पदस्थ डॉक्टरों को गरीबों का शिकार करने वाला गिरोह करार देते हुए प्रशासन से सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने कहा की नीमच जिला चिकित्सालय में प्रसूति विभाग में पैसे लेने और अपने निजी आवाज पर इलाज कराने को मजबूर करने की अत्यधिक शिकायतें सामने आ रही है जों सीधे-सीधे अवैध वसूली तथा अनियमितता का मामला है। श्री बाहेती ने कहा जिला प्रशासन उन डॉक्टरों व कर्मचारियों के घरों पर छापे डाले और उन मरीजों के बयान दर्ज करे, जिन्हें जिला अस्पताल से निजी आवासों पर भेजा गया। इससे स्पष्ट होगा कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज के लिए घर इलाज कराने के लिए कौन मजबूर कर रहा है। बाहेती ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया की डॉक्टर और कर्मचारी मिलीभगत से मरीजों को डरा-धमकाकर अपने निजी आवासों क्लिनिकों पर इलाज के लिए मजबूर कर रहे हैं। बाहेती ने कहा की आश्चर्य है कि प्रसूता विभाग कि चिकित्सकों के आवास पर प्रतिदिन 60-70 मरीजों की ओपीडी प्रतिदिन होती है। बाहेती ने कहा कि यह सारे मरीज जिला अस्पताल में आए हुए वह मरीज होते हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय में विशेष ईलाज और प्रसूति में खतरा ज्यादा है इस नाम पर डरा धमकाकर अपने घर पर बुलाकर एक गोपनीय डील की जाती है। बच्चेदानी के ऑपरेशन में भी इस डील कों सामान्य बता कर वसूली की जा रही है।

50 हजार की धमकी देकर 10 से 15 हजार की वसूली :-

बाहेती ने खुलासा किया कि मरीजों को जानबूझकर जच्चा बच्चा की जान को खतरा जैसी झूठी धमकियां दी जाती हैं और कहा जाता है की "प्राइवेट में ईलाज करवाओगे तो ₹50,000 लगेंगे, हम 10-20 हजार में सरकारी अस्पताल में ही कर देंगे।

एक सामान्य गरीब आदमी डॉक्टर के डर के मारे मज़बूरी में पैसे देना मंजूर कर लेता है। जिला चिकित्सालय का प्रसूति विभाग चिकित्सकों के लिए सोने की खान बन चुकी है। यहाँ पर मरीजों से होने वाली डील की उच्च स्तरीय जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बाहेती ने कहा की लगातार शिकायत होने के बाद भी किसी भी कर्मचारी पर कार्यवाही नहीं होना आखिरकार क्या इशारा करता है क्या सारे मरीज के परिजन झूठ बोलते हैं या जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ही दूध से धुले हैं।

रात्रि ने भयावह स्थिति,80-90 मरीजों पर सिर्फ दो स्टॉफ नर्स :-

जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं पर मरीजों की भयावह स्थिति का खुलासा करते हुए बताया कि मेडिकल वार्ड में रात्रि के समय 80–90 मरीजों पर केवल दो स्टाफ नर्सें तैनात रहती हैं जों जानलेवा लापरवाही है। यह स्थिति न केवल मरीजों की सेहत के लिए खतरनाक है बल्कि मानवता के साथ खिलवाड़ भी है। मरीज के परिजन रात में मदद के लिए लगातार गुहार लगाते रहते हैं। बाहेती ने कहा की वें आमजन के बुलावे पर लगातार जिला अस्पताल में जाते रहते है लेकिन हमेशा मरीजों के बेड पर चादर ही नहीं मिलती। बाहेती ने जिला कलेक्टर और सीएमएचओ से तत्काल सुधार की मांग करते हुए कहा कि प्रबंधन को कम से कम 10-15 मरीजों पर एक नर्स उपलब्ध कराई जानी चाहिए, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को त्वरित सहायता मिल सके।

वर्षों से जमे स्टॉफ का तबादला होगा तो ही टूटेगा भ्रष्टाचार का सिंडीकेट :-

जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने जिला प्रशासन से एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर पुरे मामले की गंभीर एवं त्वरित जाँच की मांग करी है। बाहेती ने कहा की जिला प्रशासन निजी आवास पर इलाज करने वाले चिकित्सकों के घर छापामार कार्रवाई कर एवं उनके घर पर बैठे मरीज व उनके बयान दर्ज करें तो सारी हक़ीक़त सामने आ जायेगी। बाहेती ने कहा की क्या कारण है की जिला चिकित्सालय में कई विभागों में वर्षों से एक ही स्टाफ पदस्थ है।

वर्षों से एक ही जगह जमे स्टाफ का जिले में ही अन्य अस्पताल पर स्थानांतरण किया जाए तो भ्रष्टाचार का एक बड़ा सिंडिकेट टूट सकेगा एवं रेफर करने की प्रकिया पर भी लगाम लगेगी। बाहेती ने कहा की विडंबना है की अभी हाल ही में जिला चिकित्सालय के प्रसूति विभाग में हुई घटनाओं में लापरवाही सामने आने के बाद भी इसी विभाग में पदस्थ किसी भी कर्मचारी पर छोटी सी कार्रवाई तक नहीं हुई है।

जिससे स्पष्ट है की पूरी की पूरी दाल ही काली है। बाहेती ने एक बार फिर जिले के विधायकों से पूछा है कि वह जिला अस्पताल आखिरी बार कब गए थे। बाहेती ने चेतावनी दी है अगर जिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार नहीं रुका और अव्यवस्थाओ में सुधार नही हुआ तो कांग्रेस आम जनता के साथ मिलकर सड़क पर उतरेगी।

Related Post