Latest News

लोक अदालत 13 दिसम्बर को सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार में मिलेगी छूट।

Neemuch headlines December 3, 2025, 6:39 pm Technology

नीमच। नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर, 2025 शनिवार को नवीन जिला न्यायालय परिसर में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में शासन पत्रानुसार बकाया सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार (सरचार्ज) में छूट प्रदाय की जावेगी। लोक अदालत में अधिभार की छूट का लाभ उठाने के इच्छुक बकायादारों के प्रकरण नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया के नेतृत्व में प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री संजय पाटीदार द्वारा नगरपालिका कार्यालय स्थित सम्पत्तिकर शाखा में 08 दिसम्बर, 2025, सोमवार तक तैयार करवाये जा रहे हैं।

लोक अदालत संबंधी अन्य जानकारी कार्यालय स्थित सम्पत्तिकर शाखा से प्राप्त की जा सकती है। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद्, नीमच की उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, राजस्व सभापति श्रीमती वंदना खण्डेलवाल व जलकल सभापति श्रीमती छाया जायसवाल ने एक संयुक्त प्रेसनोट में बताया कि सम्पत्तिकर में कर तथा अधिभार की बकाया राशि 50 हजार तक होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत छूट, कर तथा अधिभार की बकाया राशि 50 हजार से 1 लाख तक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट व बकाया कर तथा अधिभार की राशि 1 लाख से अधिक होने पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट दी जावेगी। इसी प्रकार जलकर में बकाया कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार तक होने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट, बकाया कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार से 50 हजार तक होने पर सरचार्ज में 75 प्रतिशत छूट व बकाया कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक होने पर अधिभार में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जावेगी। उपाध्यक्ष श्रीमती परमाल, राजस्व सभापति श्रीमती खण्डेलवाल व जलकल सभापति श्रीमती जायसवाल ने अधिभार में मिल रही इस छूट का लाभ उठाने हेतु नपा कार्यालय में उपस्थित होकर लोक अदालत हेतु प्रकरण तैयार करवाने व छूट का लाभउठाने का अनुरोध किया है।

अधिभार में मिल रही इस छूट का लाभ समस्त बकायादारों के साथ ही समस्त बंगला- बगीचा रहवासी भी उठा सकते हैं।

Related Post