नीमच। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले सीआरपीएफ आरटीसी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भर्ती प्रशिक्षण केंद्र ने नीमच के चंद्रबाला एडवांस फिजियोथेरेपी क्लिनिक के डॉ. नरेंद्र कुमावत (फिजियोथैरेपिस्ट) को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रशस्ति प्रमाण-पत्र करते हुवे सम्मानित किया। सीआरपीएफ में ट्रेनिंग ले रहे जवानों और कमांडो को स्वास्थ्य लाभ देने पर ब्रिगेडियर अनमोल सूद, डीआईजीपी, प्रिंसिपल, आरटीसी नीमच, श्री छोटन ठाकुर, कमांडेंट, श्री पवन कुमार गौतम, डिप्टी कमांडेंट द्वारा डॉ. नरेंद्र कुमावत (फीजियोथेरैपिस्ट) को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ में लम्बे अरसे से ट्रेनिंग ले रहे जवानों एवं कमांडो को नगर में चंद्रबाला एडवांस फिजियोथेरेपी क्लिनिक के डॉ. नरेंद्र कुमावत (फिजियोथैरेपिस्ट) को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया।
डॉ. कुमावत ने ट्रेनिंग के दौरान लगने वाली चोट निवारण प्रबंधन पर फिजिकल विंग स्टाफ और प्रशिक्षुओं को ज्ञान और विशेषज्ञता पर समय-समय पर ब्रिफिंग की व्यवस्था की थी। इस संबंध में डॉ. कुमावत की विशेषज्ञता और विषय के ज्ञान की सभी ने सराहना की। इस दौरान डॉ. कुमावत ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान अक्सर जवानों को प्रशिक्षण के दौरान अंदरुनी चोट लग जाती है। कई बार अगल-अलग भौगोलिक क्षेत्रों और वातावरण में लगने वाली चोट के घातक परिणाम होते है, यदि समय पर उपचार नहीं किया जाए तो स्थिति गंभीर भी हो सकती है। जवानों को लगने वाली चोट का उपचार कर प्राथमिक उपचार के तरीके भी जवानों को बताएं। सम्मान समारोह के दौरान सीआरपीएफ के समस्त अधिकारी, जवान और स्पेशल कमांडों उपस्थित रहे ब्रिगेडियर अनमोल शूद, डीआईजीपी, प्रिंसिपल, आरटीसी नीमच ने डॉ. नरेंद्र कुमावत को सम्मानित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में फीजियोथेरैपी की आवश्यकता हर वर्ग को है। स्वस्थ्य समाज के निर्माण में फीजियोथेरैपी का महत्वपूर्ण योगदान है। विभिन्न खेल में फीजियोथेरैपी की अहम भूमिका रही है।
क्रिकेट तो इसके बिना अधूरा है। उन्होंने फिटनेस बनाये रखने के लिए फीजियोथेरेपिस्ट की आवश्यकता अहम बताई। वर्षों से फिजियोथेरेपिस्ट सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान चोट की रोकथाम प्रबंधन पर प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों को जानकारी देने के प्रति सराहनीय समर्पण और निष्ठा के लिए। डॉ कुमावत को यह प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान करने में मुझे खुशी मिल रही है।