जीरन । थाना क्षेत्र के फोफलिया गांव में 11 नवंबर को सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में बिसलवास सोनीगरा के सेन समाज के पति कारुलाल सेन और पत्नी रेखा सेन घायल हुए थे। जिसमें पति की मौत मोके पर ही हो हो गई थी। जिसको लेकर परिजनों ने रेवली देवली में चक्का जाम कर विरोध किया था जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिन बाद अहमदाबाद में उपचार के दौरान मृतक की पत्नी रेखा बाई सैन को भी चिकित्सको नें घर भेज दिया था। जिसके बाद आज सुबह घर पर महिला की भी मौत हो गई। जिसे परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहा शव का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया वही पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। पीड़ित परिवार की मांग हे कि परिवार में दो छोटे बच्चे हे, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए जिससे बच्चों का का गुजर बसर हो सके। महिला की मौत की जानकारी मिलते ही जीरन पुलिस भी मौके पर पहुंची है।