Latest News

रामपुरा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत 05 माह से लापता एक गुमशुदा महिला को अपने परिवार से मिलाया।

अजीमुल्ला खान November 26, 2025, 5:28 pm Technology

रामपुरा। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले में गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी श्रीमती शाबेरा अंसारी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुरा विजय सागरिया व थाना रामपुरा टीम द्वारा एक गुमशुदा रवीना (बदला हुआ नाम )उम्र 19साल 05 माह को ग्राम गोला थाना पीसांगन जिला अजमेर राजस्थान से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया । अभियान के तहत थाने से विशेष टीमो का गठन किया गया। टीमों ने दीगर जिलों व दीगर राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर जाकर सतत सर्च अभियान चलाया। तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एव मुखबीर सूचना का भी प्रभावी उपयोग कर परिवारों के चहरो पर मुरकान लौटाई । उक्त कार्यवाही निरी. विजय सागरिया ,हरिसिंह सिसोदिया, सउनि नसीम अहमद, आर. विजय बारीवाल,आर. रघुवीर सिंह व टीम पुलिस थाना रामपुरा व प्र.आर. प्रदीप शिंदे ,आर. लखनप्रताप सिंह , आर कुलदीप सायबर सेल नीमच का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Post