सिंगोली। भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम की बड़ी माता जी का देहावसान कुछ दिनो पहले हो गया इस पर क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता बुधवार सुबह सिंगोली पहुंचे और जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम के निवास पर पहुंचकर उनकी बड़ी माता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए परिवार जनो को दुखद घड़ी में सांत्वना दी।
सांसद सुधीर गुप्ता के साथ डिकेन नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण पाटीदार सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ जावद जनपद में सांसद प्रतिनिधि पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन राकेश जोशी शम्भू सुतार भी थे।