नीमच। सेवा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था की शाखा इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा "ओरेंज द वर्ल्ड" थीम पर प्रज्ञा स्कूल गायत्री शक्ति पीठ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजन का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा एवं सचिव प्रेरणा शर्मा द्वारा माँ सरस्वती, माँ गायत्री एवं ओलीवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इनरव्हील प्रार्थना का वाचन प्रेरणा शर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने बताया संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने 2008 में महिलाओं के विरूद्ध हिंसा समाप्त करने के लिए एकजुट होने का आव्हान् किया था। 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक नारंगी रंग का उपयोग कर लोगों को संदेश देना हैं कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा न हो। इस अवसर पर जिम ट्रेनर नताशा शर्मा द्वारा छात्राओं को गुडटच एवं बेड टच की जानकारी दी। सरिता गोयल एवं शशि मोगरा के सौजन्य से छात्रों को इनरव्हील ब्राडिंग की कॉपिया प्रदान की गई।
इस अवसर पर छात्रों के लिए महिला सशक्तिकरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं छात्रों को पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर अल्का चड्डा, सिम्मी सलूजा, सरिता पाटीदार, कुसुम कदम, मंजुला शर्मा, उषा खंडेलवाल, नीलिमा भंडारी, सुमन अहीर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमांगिनी त्रिवेदी ने किया आभार प्राचार्य गिरिराज चौहान ने माना।