जावद। जावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दडोली के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंबा के लगभग 28 वर्षीय युवक को रोड बनाने वाली कंपनी के डंपर ने बुरी तरह से रौंदा युवक की मौके पर मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दड़ौली पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंबा के एक लगभग 28 वर्षीय युवक को लापरवाही पूर्वक चलने वाले डंपर ने कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने सिंगोली नीमच मुख्य मार्ग दड़ौली के यहां चक्काजाम कर रोड बंद कर दिया। सूचना मिलने पर किसान नेता राजकुमार अहीर भी मौके पर पहुंच गए और ठेकेदार को मुआवजे की चेतावनी भी दी। ऐसे में जावद एसडीएम रतनगढ़ थाना प्रभारी डीकेन चौकी प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। हालांकि अभी जाम को नहीं खुलवाया गया है वही ग्रामीणों की मांग है कि युवक की मौत पर उचित मुआवजा दिया जाए। और डंपर चालक के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।