जाजू कॉलेज की समाज कार्य विभाग की छात्राओं ने किया हेमंत मूकबधिर विद्यालय और वृद्धा आश्रम का सामूहिक भ्रमण।

Neemuch headlines November 23, 2025, 4:35 pm Technology

नीमच ।  सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के समाज कार्य विभाग की लगभग 30 छात्राओं के दल ने उनकी कक्षा शिक्षिका श्रीमती संगीता शर्मा व श्रीमती सिमरन खान के मार्गदर्शन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत संचालित हेमंत मुकबधिर व मानसिक विकलांग विद्यालय वृद्धाश्रम की संस्थाओं में सूक्ष्मतापूर्वक गतिविधियों का अवलोकन किया महाविद्यालय की छात्राएं प्राचार्य महोदया डॉ. प्रतिभा कालानी मैडम की अनुमति प्राप्त कर अपनी शिक्षिकाओं की अगुवाई में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में अपनी सर्वप्रथम उपस्थिति दर्ज करवाई व इसके पश्चात संस्था पर्यवेक्षक श्रीमती खुमान कुमार भारद्वाज व मुकेश शर्मा द्वारा बड़ी ही सूक्ष्मता से छात्राओं को संस्थाओं की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया तथा छात्राओं को प्रेरित किया कि समाज में जिन बालक बालिकाओं को हम पागल या मानसिक विकलांग की श्रेणी में मानते हैं।

वास्तव में यह बालक बालिकाएं सामान्य बालको से ज्यादा बुद्धिमान व चतुर होते हैं बस आवश्यकता है तो हमें सिर्फ इन्हें विशेष मानने की क्योंकि हम आत्मविश्वास के माध्यम से इन्हें जीवन को जीने के लिए प्रेरित करते हैं तो यह बालक बालिकाएं भी हम जैसा सामान्य जीवन यापन कर सकते हैं संस्था में दृष्टि बाधित व सुनने में असमर्थ बोलने में असमर्थ छात्र छात्राओं के शिक्षण की विशिष्ट व्यवस्थाओं के अलावा शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि भोजन, हॉस्टल, मनोरंजनात्मक इत्यादि विभिन्न गतिविधियों की जानकारी मैडम खुमान कुंवर द्वारा प्रदान की गई छात्राओं द्वारा बच्चों से साइन लैंग्वेज के माध्यम से प्रश्न उत्तर भी पूछे गए जिसमें श्री मुकेश जी शर्मा ने बच्चों की मदद की इसी क्रम में छात्राओं का दल वृद्धाश्रम परिसर में पहुंचा और वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनों से मिलकर बातचीत के माध्यम से अपने और उनके विचारों का आदान-प्रदान किया छात्रों का दल वृद्धो का जीवन के इस पड़ाव पर देखा जब बुजुर्ग लोगों को अपना घर छोड़ मजबूरन यहां शरण लेनी पड़ती है काफी विचलित हुआ परंतु वृद्धो की आत्म संतुष्टि तथा शासन द्वारा वृद्धाश्रम में उनके दैनिक जीवन को आसान बनाने वह मानसिक शांति के लिए प्रयास व व्यवस्थाएं जो उन्हें इस संस्था के माध्यम से प्राप्त हो रही है उन्हें देखकर एक शांति भी प्राप्त हुई

महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया डॉ प्रतिभा कॉलोनी जो हमेशा सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर अपनी अहम भूमिका निभाते हैं छात्राओं को इसी प्रकार समाज कार्य के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया व समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि वर्मा मैडम ने छात्राओं को और अधिक मेहनत करने का संदेश दिया।

Related Post