उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री, प्रहलाद पटेल द्वारा।
मनासा में माधवम हॉस्पिटल का किया भव्य शुभारम्भ, मनासा। मनासा नगर व क्षेत्र के मरीजों को बेहतर सुविधा देने व गंभीर बीमारियों के निदान हेतु बेहतरीन आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस मारू परिवार के माधवम हॉस्पिटल का भव्य शुभारम्भ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद व किसान नेता बंशीलाल गुर्जर, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक ओम प्रकाश सखलेचा, दिलीप सिंह परिहार, हरदीप सिंह डंक, चंदर सिंह सिसोदिया, मंदसौर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, नीमच जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल मंचासिन थे, नवीन हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर पर मुख्य मंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी वर्चुवल संदेश में मारू परिवार को अपनी बधाई देते हुवे नवीन हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हॉस्पिटल के शुभारंभ पर बधाई देते हुवे कहा की में इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री के रूप में नहीं वरन मारू परिवार के एक सदस्य के रूप में आया हु, अपने उद्बोधन में उप मुख्य मंत्री देवड़ा ने कहा की चिकित्सा के क्षेत्र में मरीज परमात्मा के बाद डॉक्टर को ही याद करता हे। एक सफल डॉक्टर व उसके अधीन कार्यरत स्टाफ अपनी बोली और मधुर व्यवहार से मरीज का आधा कष्ट स्वतः ठीक कर देते हे। में डॉक्टर सर्वेश से भी यहीं चाहूंगा की वे भी अपने कार्य और व्यवहार के दम पर मरीजों का बेहतरीन उपचार करे ताकी इलाज के बाद मरीज आप के व्यवहार की तारीफ अन्य से करे यही आप की सफलता होगी। मनासा क्षेत्र को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं से लैस माधवम हॉस्पिटल के रूप में सौगात देने पर मारू परिवार को बधाई दी!
बढ़ा मुश्किल हे आज के दौर में अपने मूल की तरफ वापस लौटना :-
वहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेता व ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी अपने सार गर्भित उद्बोधन में कहा की जो मूल की तरफ लौटता हे वह भूल नहीं सकता हे, अगर व्यापारी होगा तो लौटेगा नहीं परोपकारी होगा तो जरूर लौटेगा। माधव मारू ने भी अपने बच्चे को अच्छे संस्कार दिए जो स्व. रामेश्वर जी मारू के सपनों को साकार करने के लिए अपने मूल की तरफ लौटा हे।
प्रदेश के किसान नेता व राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने भी अपने संक्षिप्त उद्बोधन में डॉक्टर सर्वेश मारू दंपति के निर्णय का स्वागत करते हुवे कहा की, महानगर से निकल कर मनासा नगर जैसे छोटे स्थान पर अपनी चिकित्सा सेवा देने का निर्णय सराहनीय कदम हे जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। गुर्जर ने आशा व्यक्त की दोनों डॉक्टर दंपति इस नवीन चिकित्सालय के माध्यम से सेवा कर हर व्यक्ति की पीड़ा को दूर करेंगे। स्वागत भाषण विधायक माधव मारू ने देते हुवे नवीन हॉस्पिटल में उपलब्ध नवीन चिकित्सा उपकरणों की जानकारी देते हुवे बताया की क्षेत्रवासियों को बेहतरीन सेवा देने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर डॉ.राधिका मारू ने चिकित्सालय की देन को अपने परिवार के पूर्वजो का आशीर्वाद मानते हुवे सुंदर कविता में ढाला। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय तिवारी ने किया, वहीं डॉ.सर्वेश मारू ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और नवीन हॉस्पिटल में उपलब्ध चिकित्सा संबंधी सुविधाओं को बतलाते हुवे कहा की हृदय रोग, डिजिटल एक्सरे, टी एम टी मशीन, 24 घंटे ओपिडी सुविधा सहित अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का मरीजों को लाभ मिलेगा, हमारा प्रयास यही रहेगा की मनासा एवं आस पास के लोगो को अब इंदौर आदि शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपोलो हॉस्टपिटल जैसी सुविधाएँ यही मिल जाये, अभी 30 बेड का हॉस्पिटल बना हे आगामी समय में इसे 100 बेड तक का बनाने का प्रयास होगा! कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत मारु परीवार के प्रधुम्न मारू, विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, राजेंद्र मारू, अभिषेक मारू, रूपेश मारू, ब्रजेश मारु सहित परिवार एवं रिश्तेदारों ने दुपट्टा पहना कर किया।