नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित कुमार जायसवाल ने जिलेवासियों को धनवंतरी जयंती, धनतेरस एवं दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी है। अधिकारी द्वय ने अपने संदेश में जिलेवासियों को रौशनी के पर्व दीपावली की बधाई दी है। उन्होने कहा, कि सभी के जीवन में यह पर्व खुशहाली लाए। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिलेवासियों से स्वच्छता दीवाली मनाने का आव्हान करते हुए कहा , कि वे दीपावली पर 10 दिन स्वच्छता की दिवाली अभियान से जुड़े और अपने शहर नगर, घर एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखें।