Latest News

चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

Neemuch headlines October 16, 2025, 6:33 pm Technology

नीमच । अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद श्रीमती प्रीति संघवी द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत धारड़ी के जीवन कुमार पिता मुकेश धाकड़ की 8 मई 2025 को आकाशीय बिजली गिरने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस मुकेश पिता हजारी धाकड़ को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार सिंगोली द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, एसडीएम जावद को प्रस्‍तुत किया गया था।

Related Post