कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं जिला स्‍तरीय टास्‍क फोर्स की बैठक सम्‍पन्‍न।

Neemuch headlines October 16, 2025, 6:31 pm Technology

नीमच । बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं (पी.सी.पी.एन.डी.टी.) के अंतर्गत जिला स्‍तरीय बैठक कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, सीएमएचओ आर.के.खद्योत, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, पुलिस विभाग उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने कहा, कि बाल विवाह प्रतिषेध नियम 2006 का प्रचार प्रसार समस्‍त गांवों में किया जाए। बाल विवाह रोकने के लिए आंकड़ों का संकलन किया जाए। समस्‍त विद्यालयों में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभागऔर पुलिस विभाग के सहयोग से सायबर अपराधों पर सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाए। श्रम विभाग द्वारा समस्‍त कारखानों का निरीक्षण कर, मजदूरों को होने वाली समस्‍याओं का निराकरण करें।

सभी ग्राम पंचायतों, बाल एवं महिला हितेषी बनाने हेतु पंचायत विभाग को निर्देश दिए।

Related Post