Latest News

प्रेक्षक जी.एस चौहान ने मोरवन,सिंगोली में दावा आपत्ति केन्‍द्रों का किया निरीक्षण

Neemuch headlines October 16, 2025, 6:29 pm Technology

नीमच । म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार नगरीयनिकाय/पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2025 का प्रकाशन 8 अक्‍टूबर 2025 को किया जा चुका हैं। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीयनिकाय/ पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2025 के पुनरीक्षण कार्य केपर्यवेक्षण के लिये  गोविन्द सिंह चौहान, रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) कोप्रेक्षक नियुक्त किया गया हैं।

प्रेक्षक चौहान मंगलवार से नीमच जिले के प्रवास पर है। वे रेस्ट हाऊस हवाई पट्टी केसामने पिपलिया बाग नीमच पर उपलब्‍ध है । नगरीय निकाय/ पंचायतों की फोटोयुक्तमतदाता सूची से संबंधित चर्चा के लिये प्रेक्षक,प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं सायं 06:00 बजे से 07:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक चौहान ने गुरूवार को जावद विकासखण्‍ड के ग्राम मोरवन,डीकेन,रतनगढ़, बावल नई और सिगोंली क्षेत्र के ग्राम फुसरिया आदि गांवों में दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिये निर्धारितस्थलों का आकस्मिक निरीक्षणकिया । समस्त प्राधिकृत कर्मचारी दावे आपत्ति प्राप्त करने हेतुनिर्धारित स्थल पर प्रतिदिन (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) प्रातः 10:00 बजेसे सायं 05:00 बजे तक निरंतर उपलब्ध रहना सुनिश्चित करें। दावे आपत्तिप्राप्त करने की अंतिम 17 अक्‍टूबर 2025 को अपरान्ह 03:00 बजे तक दावाआपत्ति प्राप्त किये जायेंगे।

Related Post