Latest News

ग्राम बनड़ा में आयुष शिविर सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines October 15, 2025, 6:24 pm Technology

नीमच , शासकीय आयुर्वेद औषधालय चचोर द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण ग्राम बनड़ा में आयोजित किया गया। शिविर में उदर रोग , मुख रोग, त्वचा रोग, विबंध, श्वास, कास, रक्ताल्पता, अग्निमांद्य, अरुचि आदि रोगों का निःशुल्क उपचार कर, औषधि वितरण किया गया। शिविर में 65 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां वितरित की गई ।

शिविर में डॉ. तुलसीराम अलावे, यतेन्द्र राजावत, भूपेन्द्र सिंह ,  हुकुमचंद सूर्यवंशी एवं श्रीमती लीला बाई द्वारा सेवायें दी I

Related Post