नीमच । कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति की बैठक सम्पन्न महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाडी केंद्रों के माध्यम से जिलें के जन्मजात विकृति वाले बच्चों का सर्वे कर उन्हें सूचीबद्ध प्रस्तुत करे। जिले के सभी (एन.आर.सी.) पोषण पुर्नवास केंद्रों में बच्चों के लिए सीटे बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन, साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव एवं प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें।
जिससे, कि जिले के सेम एवं मेम श्रेणी के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती कर उपचार सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, सीएमएचओ डॉ.आर.के.खद्योत, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील, कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्यासहित सभी बीएमओ एवं शासकीय चिकित्सक तथा सेक्टर मेडिकल आफीसर उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने डीपीएम को निर्देश दिए, कि वे स्वास्थ्य कार्यक्रमों, टीकाकरण कार्यक्रम, ए.एन.सी.पंजीयन जांच से संबंधित आकड़ों का प्रगति पत्रक ग्राम पंचायत वार तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने सभी सेक्टर मेडीकल आफीसर को अगले माह नवम्बर में 3000 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं ए.एन.सी. जॉंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने डीपीएम को ए.एन.सी.पंजीयन एवं प्रसूति के आंकड़ों की समीक्षा कर सेक्टरवार समीक्षा रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मलेरिया रोग नियंत्रण, मलेरिया, मच्छर रोकथाम एवं बचाव के संबंध में स्कूलों में जागरूकता गतिविधियॉं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही नगरीय निकायों और पंचायतों को भी मलेरिया रोग नियंत्रण व लार्वा नष्टीकरण की कार्यवाही करने और जनजागरूकता के उपाय करने के निर्देश दिए। सभी किशोरी बालिकाओं और गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबीन जांच करवाएं कलेक्टर श्री चंद्रा ने बैठक में सभी बी.एम.ओ. और सेक्टर मेडिकल आफीसरों को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र की हीमोग्लोबीन जांच से छूटी हुई सभी किशोरी बालिकाओं और गर्भवती महिलाओं की एच.बी.जांच सुनिश्चित करें।
कोई भी किशोरी बालिका एवं गर्भवती महिला एच.बी. जांच से छूटे नहीं, जांच परिणामों के आधार पर उनका फालोअप करने और उन्हें स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गऐ।