Latest News

नगरीय निकायों में स्‍वच्‍छता की दीपावली अभियान मनासा में कपडे के थेले वितरित

Neemuch headlines October 15, 2025, 6:17 pm Technology

नीमच । , स्वच्छता की दिवाली अभियान के तहत बुधवार को नगर परिषद मनासा के सभाग्रह में अध्यक्ष डॉ सीमा तिवारी, नगर परिषद उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अजय तिवारी,स्वच्छता सभापति श्री राजू माली, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविश कादरी, की उपस्थिति में बैठ‍क संपन्न हुई। बैठक में सभी ने दिवाली पर्व को स्वच्छता की दिवाली के रूप में मनाने का संकल्प लिया, सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि प्लास्टिक बेग का उपयोग ना करते हुए, कपड़े के बने हुए बेग का उपयोग करें ।बैठक में नगर के सभी सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि एवं सभी स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित जनों को कपडे के थैले वितरित किये गए। नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा भी बुधवार को स्‍वच्‍छता की दीपावली अभियान के तहत स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया गया और विभिन्‍न स्‍थानों पर साफ-सफाई की गई। अठाना में भी न.प. द्वारा विभिन्‍न स्‍थानों पर साफ-सफाई का कार्य किया और दीपावली पर स्‍वच्‍छता का संदेश दिया।

Related Post