Latest News

खनिजों का अवैध परिवहन करते तीन वाहन जप्त

Neemuch headlines October 15, 2025, 6:15 pm Technology

नीमच । खनिज अधिकारी गजेन्द्रसिह डावर एवं टीम द्वारा 13 से 15 अक्‍टूबर 2025 तक को अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के विरूद्ध नीमच क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए खनिज गिटटी, खण्डा का अवैध परिवहन करते हुए तीन वाहनों को मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जप्त किया गया है।

उक्त वाहन को पुलिस थाना नीमच सिटी की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक सुरक्षार्थ खडे किये गये है। अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनोंमें वाहन क्रमांक RJ09GA6104, MP44ZF1442 डम्‍परगिट्टी एवं ट्रेक्‍टर MP44AB5902 खण्‍डा का शामिल हैं।

Related Post