मंदसौर । खेल और युवा कल्याण विभाग, मंदसौर द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 1 से 6 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा उत्सव का आयोजन “सांस्कृतिक और नवाचार थीम” पर किया जाएगा। इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक एवं युवतियां भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाला प्रतिभागी मंदसौर जिले का निवासी होना अनिवार्य है। कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें, भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला/पेंटिंग, विज्ञान मेला प्रदर्शनी, लोक नृत्य (10 सदस्यीय समूह) एवं लोक गीत (10 सदस्यीय समूह) शामिल हैं। लोक गीत और लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी, तथा अन्य सभी विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता आगे राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता से संबंधित समिति का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य रहेगा। चित्रकला प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आना अनिवार्य होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी प्रकार का पोशाक अथवा अन्य भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीयन 31 अक्टूबर 2025 तक करवा सकते हैं। पंजीयन फार्म खेल और युवा कल्याण विभाग, रेवास देवड़ा रोड, केंद्रीय विद्यालय के पास, मंदसौर से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी हेतु मुकेश भटेवरा, जिला एथलेटिक्स कोच, मंदसौर (मो. 9981795075) से संपर्क किया जा सकता है।