Latest News

सोयाबीन फसल नुकसान पर राधेश्याम गुर्जर को 6 हजार की राहत

Neemuch headlines October 11, 2025, 7:03 pm Technology

मंदसौर । मंदसौर, बोरखेड़ा के किसान राधेश्याम गुर्जर को हाल ही में अपनी सोयाबीन फसल के नुकसान के लिए 6,000 रूपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई। राधेश्याम जी के 5 बीघा खेत में उनकी सोयाबीन की फसल विभिन्न कारणों से खराब हो गई थी, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। कृषक राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि, अभी खाद और बीज लेने का समय है और दिवाली भी आने वाली थी। ऐसे में पैसों की बहुत समस्या थी। इस राहत राशि से हमारे लिए काफी मदद हुई। मुआवजा राशि न केवल उनकी आर्थिक समस्या को हल कर रही है, बल्कि उन्हें अपने खेतों में भविष्य की फसल तैयार करने और त्योहार के समय परिवार की जरूरतें पूरी करने में भी सहारा दे रही है।

Related Post