Latest News

एच.आई.वी./एड्स की रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पर जन-जागरूकता अभियान आयोजित

Neemuch headlines October 11, 2025, 7:00 pm Technology

मंदसौर । जिले में एच.आई.वी./एड्स की रोकथाम हेतु सतत जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा रेलवे विभाग के सहयोग से मंदसौर रेलवे स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 8.00 बजे से 12.00 बजे तक पाँच ट्रेनों के आगमन के दौरान यात्रियों एवं आमजन को एच.आई.वी./एड्स से बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान यात्रियों को एच.आई.वी. संक्रमण के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। बताया गया कि यह वायरस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है। इसके फैलने के चार प्रमुख कारण हैं — संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या सिरिंज का साझा उपयोग, संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद का संक्रमण, तथा संक्रमित माँ से बच्चे में संक्रमण।

कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एच.आई.वी. संक्रमण का इलाज संभव है और उपचार से संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। सभी को सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाने, प्रमाणित ब्लड बैंक से ही रक्त लेने और सुई/सिरिंज का साझा उपयोग न करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान “राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1097” की जानकारी भी दी गई, जहाँ एच.आई.वी./एड्स से संबंधित किसी भी जानकारी या परामर्श के लिए संपर्क किया जा सकता है। यात्रियों को जानकारीपूर्ण पंपलेट भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर डॉ. सुरेश गुप्ता, डॉ. कुमार सलील, श्रीमती गीता सैनी, राजेश रजक, रेड क्रॉस के सदस्य, एन.एस.एस. स्वयंसेवक एवं रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Related Post