Latest News

नीमच में पल्स पोलियो जागरूकता रैली आयोजित

Neemuch headlines October 11, 2025, 5:19 pm Technology

नीमच। जिले में 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं। अभियान के सफल आयोजन तथा उसमें आमजन की सहभागिता के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.मनीष यादव, डॉ.प्रवीण पांचाल, डीसीएम चंद्रपाल सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर फ्रूट मार्केट होते हुए विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पुनःजिला चिकित्सालय में समाप्त हुई। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता एवं नर्सिंग महाविद्यालय की छात्रा-छात्र पल्स पोलियो से संबंधित नारे लगाते हुए लोगों को जागरुक कर रहे थे। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने बताया, कि पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस रविवार को 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर दवाई पिलाई जाएगी तथा जो बच्चें छूट जाएंगे उनको सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी। अभियान का शुभारंभ रविवार को प्रातः9 बजे जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में ट्रॉमा सेंटर से किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत ने समस्त माता-पिता से उक्त अभियान के तहत बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाने का आह्वान किया है।

Related Post